How to make money with paidera in Hindi
How to make money with paidera in Hindi हेलो दोस्तों, जैसा कि आपको पता है कि आज मैं आपको एक ऐसी ऑनलाइन एअर्निंग के विषय में बताने जा रहा हूं,जिसका नाम है पैडेरा,फ्रेंड्स अगर आप कोई एअर्निंग वेबसाइट ढूंढ रहे हो जिससे सच मैं आपको एअर्निंग हो तो ये वेबसाइट आपके लिए बहुत अच्छी वेबसाइट है आप पोस्ट को पूरा पड़े ,आज की पोस्ट मैं फ्रेंड्स मैं आपको इस वेबसाइट पर (Log in) कैसे करना है ? काम कैसे करना है ? कितना पैसा आप यहाँ से कमा सकते हो ? और कितना काम आपको करना है ?और किस तरह से काम करना है ? सभी जानकारी मैं आपको देने वाला हु
दोस्तों आज के आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूँ कि ये एक (US) की कंपनी है,यहाँ आपको इनकम डॉलर में मिलती है.क्यूंकि ये कंपनी इंडिया को भी सर्विस प्रोवाइड करती है इसलिए इंडिया मैं भी इस वेबसाइट से इनकम करना बहुत आसान है यहाँ पर आप प्रतिदिन 3-4 घंटे काम करके महीने मैं 10000-12000 तक की इनकम कमा सकते हो वो आपके काम पर निर्भर करता है की आप कितना काम करते है आप अगर थोड़ा स्मार्ट वर्क करते है या थोड़ा ज्यादा समय आप यहाँ लगाते है तो बहुत अच्छी इनकम आप यहाँ से कमा सकते है
तो दोस्तों सबसे पहले आपको यहाँ अपना अकाउंट बनाना होता है,वेबसाइट का लिंक मैं आपको सबसे निचे दे दूंगा, जिससे आप पहले पूरा इससे जान ले फिर इस पर काम करें
अकाउंट बनाने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर अपनी इ-मेल सबमिट करनी है और सिंपल फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डाल कर आसानी से ID बन जाती है
अकाउंट बन जाने के बाद आपका डैशबोर्ड कुछ इस तरह दिखाई देगा ,जिसमे निचे सिंपल से टास्क है जिन्हें आप पूरा करके एअर्निंग कर सकते हो. सबसे निचे कम्प्लेटेड टास्क में जितने आपके टास्क कम्पलीट हो गए होंगे उन्हें वह पर दिखायेगा
दोस्तों टास्क कुछ इस तरह के होते है जैसे की मैंने ऊपर दिखाये है,इस टास्क में आपको सेंट्स मिलते है ,100 सेंट्स =1 डॉलर
और 1 डॉलर तो आपको पता ही होगा, 3 से 4 टास्क करने पर आपको 1 डॉलर मिल जाता है
और 1 डॉलर तो आपको पता ही होगा, 3 से 4 टास्क करने पर आपको 1 डॉलर मिल जाता है
दोस्तों ये पार्ट है प्रमोशन का जो की पैडेरा के लिए हमारे द्वारा किया जाता है,यहाँ से भी आपको अच्छी इनकम मिल जाती है आप या तो कोई आर्टिकल या कोई वीडियो बना कर जो की पैडेरा के बारे में हो,यहाँ पर सबमिट कर सकते है ,यहाँ से भी आप इनकम कर सकते है
इस वेबसाइट का सबसे मुख्य भाग जो ज्यादातर लोग प्रयोग करते है. (सर्वे), ऊपर 3 पार्ट्स है, जिसमे 2 सर्वे और एक क्विज़ेज है
दोस्तों ऊपर एक फोटो अपलोड की है जिससे आपको पता चल जाये कि किस तरह के सर्वेस आपको यहाँ पर करने होते है,दोस्तों आज कल इस तरह की वेबसाइट आसानी से नहीं मिलती है,आप यहाँ पर काम को समझे और थोड़ी मेहनत करें आप अच्छी खासी एअर्निंग यहाँ से करें आप अगर काम करके कुछ कमा लेते है तो हमारी भी मेहनत खराब नहीं होगी
दोस्तों एक जरुरी बात जब भी आप सर्वे करते है ,तो सर्वे मैं आप से कुछ प्रश्न पूछे जाते है जिसमे सिर्फ आपकी राय मांगी जाती है यह सर्वे किसी फूड कंपनी या इलेक्ट्रिकल कंपनी या अन्य कंपनी की तरफ से किया जाता है,इसलिए आप सर्वे जब भी करें जवाब वही दें जो आपको सही लगे और यदि अंग्रेजी मैं कुछ समझ ना आये तो गूगल ट्रांसलेट से उससे ट्रांसलेट करके उसके बाद जवाब दें ,
दोस्तों ये आपको आपके मेन पेज यानि की डैशबोर्ड पर ही मिल जायेगा,जिसमे आपको एक लिंक दिया गया है, इस लिंक का प्रयोग आप अपनी व्हात्सप्प,फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर शेयर कर सकते है,जिसमे सिर्फ क्लिक करने से ही आपको फायदा होगा चाहे कोई अकाउंट बनाये या ना बनाये और अगर आपके लिंक से कोई एकाउंट बना लेता है तो उसका भी आपको फायदा मिलता है
यहाँ दोस्तों आपकी अकाउंट की हेल्थ पता चलती है कि आपने पैडेरा पर अकाउंट सही से बना लिया है और आपने जो लिंक शेयर किये है उनका लेवल किया है मतलब आपने जो लिंक अपलोड किये है उन पर कोई क्लिक आया है या नहीं
और जब आप 30 डॉलर तक की एअर्निंग कर लेते है तब आप यहाँ से मनी ट्रांसफर कर सकते है,दोस्तों इसमें मनी ट्रांसफर Paypal business के द्वारा की जाती है अगर आप Paypal business प्रयोग करना नहीं जानते है तो यूट्यूब पर Paypal बिज़नेस का अकाउंट बनाना सिख लें उसके बाद आप यहाँ से एअर्निंग ले सकते है.जो कि पूरी तरह सेफ है.
अब दोस्तों उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा की अब क्या करना है ,यहाँ से आप अपनी वेबसाइट को लॉगआउट कर सकते हो. और फिर से वेबसाइट खोलने के लिए आपको अपना इ-मेल और पासवर्ड डालना पड़ेगा
उम्मीद है दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी ,एअर्निंग से जुड़े और आर्टिकल्स भी मैं आपके लिए जरूर अपलोड करूँगा ,
PAIDERA ONLINE EARNING WEBSITE
पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
Thanks for Reading
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box